रामसेतु का विरोध करने वाले अब कर रहे हैं राम नाम का जाप : सीएम योगी

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज)। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) ने शनिवार को सदन में विपक्ष पर जमकर बरसे। अयोध्या में राम मंदिर के पक्ष में आये फैसले के बाद कांग्रेस के बदले सुर पर बोलते हुए सीएम ने कहा कि जो लोग रामसेतु (Ram Setu) का विरोध करते थे वे भी आज रामनाम का जाप करने लगे हैं। इन्हें पता चल गया है कि भारत में राम के बिना वैतरणी पार नहीं होगी।

इस दौरान उन्होंने कहा कि विभाजनकारी लोग भी राम-राम बोल रहे हैं। हालांकि राम का नाम किसी भी नाम से लें उद्धार होगा, फिर वो परशुराम के नाम पर ही क्यों न हो। परशुराम के नाम में भी राम का नाम आता है। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज जो लोग जाति की राजनीति कर रहे हैं, वो जातिवाद का झंडा ऊंचा कर रहे हैं। यही लोग एक समय में तिलक-तराजू के नाम पर जहर घोलते थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम परशुराम में तात्विक रूप से कोई भेद नहीं है। दोनों विष्णु के अवतार हैं। शास्त्रों ने भी कोई भेद नहीं किया है। सीएम योगी बोले कि कुछ लोग राम और परशुराम में भेद बताकर गंदी सियासत करते हैं। जातिवादी, विभाजनकारी, कुत्सित मानसिकता रखते हैं। देश की खुशी के साथ वही लोग खुश हो सकते हैं जिनमें मर्यादा और धैर्य हो।

लोकतंत्र बगैर लोकलाज के नहीं चलता। झूठ का सहारा लेकर कुछ समय के लिए लोगों की आंखों में धूल झोंकी जा सकती है। लेकिन विधाता सब देख रहा है। समय आने पर देश जवाब देगा। जनता जवाब देगी। सीएम कहा कि सभी को 492 वर्षों से इस क्षण की प्रतीक्षा थी। हम सब बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हम इस पल के गवाह बन पाए हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को ह्रदय से बधाई। योगी ने कहा कि राम मंदिर का प्रसाद हर राज्य पहुंचेगा। कुम्भ की तरह ही हमारे ब्रांड एम्बेस्डर इसे पहुंचाने का काम करेंगे।

इसके लिए हमारे प्रतिनिधि पूरे देश में प्रसाद लेकर जाएंगे। कोरोना महामारी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि कोरोना संक्रमण के काल में हम इस महामारी पर अंकुश लगाने के प्रयास के साथ ही प्रदेश में विकास कार्य को भी गति देते रहे। प्रदेश की कानून-व्यवस्था हमारी प्राथमिकता थी और रहेगी। हमें जिनके साथ जैसा व्यवहार करना चाहिए था, वैसा ही किया है।

बिना नाम लिए आप सांसद पर बरसे सीएम योगी

मानसून सत्र के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने इशारों ही इशारों में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) पर जोरदार निशाना साधा है। सीएम योगी ने कहा कि हमने यूपी के लोगों को कोरोना संक्रमण (Coronavirus) से बचाने के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया है। ऐसे में दिल्ली के एक नमूना यहां आकर पूछता है कि आपने लोगों के लिए क्या किया?

अब हम उन्हें क्या बताए हमने क्या-क्या किया? इसके बाद सीएम योगी ने कोरोना संक्रमण को लेकर दिल्ली और यूपी का तुलनात्मक आंकड़ा पेश किया। इस दौरान सदन में खूब तालियां बजीं। दरअसल आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने लखनऊ आकर योगी सरकार के खिलाफ लगातार हमला बोला था। उन्होंने सीएम योगी पर कोरोना संक्रमण को लेकर बिना योजना के काम करने का आरोप लगाया था।

ऐसे में शनिवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आप नेता का बिना नाम लिए उन पर जमकर हमला बोला। कहा कि जिन्होंने दिल्ली को बर्बाद किया। जिन लोगों ने यूपी और बिहार के नागरिकों के साथ दुर्व्यव्हार करके जबरन वहां से भगाया, वो बेशर्मी के साथ यहां आकर ऊलजलूल बातें करते हैं। इसके बाद सीएम योगी ने दिल्ली और यूपी के कोरोना संक्रमण के आंकड़े गिनाते हुए कहा कि यूपी की आबादी 23 करोड़ 78 लाख है।

यूपी में कुल कोरोना केस 1 लाख 72 हजार केस हैं, इसमें एक्टिव केस हैं 41 लाख से अधिक। उन्होंने बताया कि यूपी में प्रति दस लाख संक्रमण के मामले 744 हैं वहीं दिल्ली में प्रति दस लाख 7880 केस हैं। सीएम ने बताया कि यूपी में प्रति दस लाख पर 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं दिल्ली में 274 लोगों की मौत प्रति दस लाख में हुई है।