कोविड की निगेटिव रिपोर्ट वालों की होगी टीबी की जांच

0

महराजगंज (संदेशवाहक न्यूज)। जिले में सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इलनेस (एसएआरआई) ‘सारी’और इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के रोगी जो कोविड-19 जांच में निगेटिव पाए गए हैं, उनकी क्षय रोग (टीबी) की जांच करायी जायेगी। इस सम्बन्ध में जिला क्षय रोग अधिकारी डाॅ.विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि इसके लिए राज्य स्तर से निर्देश भी प्राप्त हो गया है।

निर्देश में इस बात का जिक्र है कि जिला सर्विलांस अधिकारी से (आई.डी.एस.पी.) कोविड-19 निगेटिव (एस.ए.आर.आई.) ‘सारी’ और आईएलआई की सूची प्राप्त कर उनकी जनपद स्तर पर टीबी की जांच सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 और क्षय रोग के कई लक्षण सामान होते हैं। शासन से प्राप्त निर्देश में यह भी कहा गया है कि प्रदेश के कोविड-19 पोर्टल के अनुसार जिले में 31 जुलाई तक ‘सारी’ और आई.एल.आई. के जो रोगी निगेटिव पाए गए हैं, इनमें कई संभावित क्षय रोगी भी हो सकते हैं।

जिनकी जिले स्तर पर सीबीनाट मशीन द्वारा टीबी जांच कराना आवश्यक है। ऐसे में प्रत्येक सप्ताह जिला सर्विलांस अधिकारी से ‘सारी’ रिपोर्ट वालों की सूची प्राप्त कर उनके बलगम की जांच सीबीनाट से जांच करायी जाएं।आवश्यकता पड़ने पर उनके छाती का एक्सरे व अन्य जांच भी करायी जाए। इसके अलावा आई.एल.आई. के जिन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, उनके घर पर संबंधित टीबी यूनिट के कर्मचारियों द्वारा भ्रमण कर वर्तमान में क्षय रोग के लक्षण ( बुखार, खाँसी, वजन कम होना, रात्रि में पसीना आना) की जानकारी प्राप्त की जाए। ऐसे लक्षण वाले रोगियों की भी बलगम जांच सीबीनाट मशीन से करायी जाएगी एवं आवश्यकतानुसार उनका उचित उपचार प्रारम्भ किया जाएगा, साथ ही उनका विवरण निक्षय पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा।

जिले में चिन्हित हैं ‘सारी’ के 316 तथा आईएलआई के 147 मरीज

जिला क्षय रोग अधिकारी/ अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि बीते 22 मार्च से 31 जुलाई तक सारी के 316 तथा आईएलआई के कुल 147 मरीज चिन्हित है।