मोहनलालगंज-बनी मार्ग पर आपस में टकराये तीन ट्रक, एक चालक की मौत

0

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। मोहनलालगंज—बनी मार्ग पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार तीन ट्रकों की आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक ट्रक चालक की केबिन में ही दबकर मौत हो गयी। खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गया। जबकि हादसे के शिकार ट्रेलर का चालक व खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पुलिस गाड़ी से उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया और जेसीबी व क्रेन की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर के शव को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवाया।

सड़क पर भिड़े ट्रकों को हटवाने के काफी देर बाद यातायात सामान्य हो पाया। मोहनलालगंज बनी मार्ग पर बलसिंहखेडा के पास शुक्रवार को ट्रकों की आमने सामने हुई भिडन्त के सन्दर्भ में मॊके पर मॊजूद ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि सुबह लगभग साढे नॊ बजे बनी की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही ट्रक यू पी 21 ए एन / 5557 ने मोहनलालगंज की ओर से जा रहे ट्रेलर यू पी 25/ सी टी 3786 के सामने सीधे टक्कर मार दी। इस टक्कर में संतुलन खो बॆठा ट्रेलर सामने से आ रहे यू पी 35 टी /0281 से जा भिडा।

इस हादसे में दोनों ट्रक व ट्रेलर के अगले हिस्सों के परखचे उड गये। इस हादसे में ट्रक चालक मवादा बिहार के थाना राजॊली खिजुवा तोडा निवासी मो० रफीक की सीट ऒर स्टेयरिंग के बीच फंस कर दब जाने से उसका दायां हाथ कट गया ऒर उसकी मॊत हो गयी।

- Advertisement -

इसी ट्रक के खलासी सम्भल बिहार थाना नरवासा के दिया – सरांय निवासी 40 वर्षीय अनवर गम्भीर रुप से घायल हो गया। जबकि ट्रेलर चालक बरेली , सज्जादनगर परतपुर निवासी मिसरयार खान व खलासी साहिद खान 25 वर्ष गम्भीर रुप से घायल हो गये।सूचना पाकर पुलिस फोर्स के साथ मॊके पर पहुंचे इन्सपेक्टर जी डी शुक्ला ने घायलों को पुलिस गाड़ी से सीएचसी भिजवाया।

हाथ काट कर निकाला गया चालक का शव

हादसे के बाद ट्रक के अगले हिस्से में सीट ऒर स्टीयरिंग के बीच में फंसे चालक के शव को जब पुलिस काफी देर तक राहगीरों की मदद से नहीं निकाल पाई। तब क्रेन व जेसीबी की मदद से केबिन के हिस्से को तोडकर चालक के शव को बाहर निकाला ऒर पी एम के लिए भेजा।

मशक्कत के बाद सड़क से हटवाये गए आपस में भिड़े ट्रक, काफी देर बाद शुरू हो सका यातायात

मोहनलालगंज बनी मार्ग पर हुए भीषण हादसे के बाद बीच सडक पर खडे दुर्घटना ग्रस्त ट्रकों से तीन किमी तक दोनों तरफ भारी वाहनों का जाम लग गया ।पुलिस ने क्रेन व जेसीबी की मदद से बीच सड़क पर खड़े ट्रकों व ट्रेलर को उठाकर सड़क किनारे करवाया तब जाकर भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया।

इन्सपेक्टर जीडी शुक्ला ने बताया कि इस हादसे की सूचना ट्रक मालिकों को दे दी गयी हॆ जिनकी देर रात तक मोहनलालगंज पहुंचने की सम्भावना हॆ। इस हादसे में घायल ट्रेलर चालक के सिर में घातक चोट बताकर डाक्टर ने उसे तथा खलासियों को इलाज के लिए ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.