तीन वाहन चोर लगे पुलिस के हाथ, 2 मोटर साइकिल व 2 तमंचा बरामद

0

इटावा (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। इटावा जिले में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा चलाया गया। इस चेकिंग अभियान में थाना भरथना पुलिस द्वारा 02 चोरी की मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई एवं 02 अवैध तमंचा 315 बोर सहित 02 मोटरसाइकिल चोरों को गिरफ्तार किया गया।

बीती रात्रि को थाना भरथना इंस्पेक्टर अनिल कुमार की टीम द्वारा थाना क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। जिससे क्रम में पुलिस टीम द्वारा थाना भरथना क्षेत्र अंतर्गत बाहरपुरा नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन चेकिंग की जा रही थी।

चेकिंग के दौरान बाहरपुरा नहर पुल से 02 मोटरसाइकिल पर 03 व्यक्ति भरथना की तरफ आते हुए दिखाई दिए जिन्हें पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया गया। जिन्हें संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करके घेरकर पकड़ लिया गया। पकड़े गए व्यक्तियों से मोटरसाइकिल के कागजात मांगने पर मोटरसाइकिल सवार कागजात दिखाने में असमर्थ रहे। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल के संबंध में जांच करने पर मोटरसाइकिल पर लगी नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। वहीं पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए व्यक्तियों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किए गए। मोटरसाइकिलों के संबंध में पुलिस टीम द्वारा विस्तृत जानकारी करने पर दोनों मोटरसाइकिल चोरी की पाई गई।

पुलिस द्वारा ऋषि पुत्र जैसीराम व जैसीराम पुत्र छोटेलाल निवासी कैलाशपुरा पक्काताल कस्बा व थाना भरथना, समीर उर्फ नागेंद्र पुत्र साहब सिंह निवासी थाना बकेवर जिला इटावा गिरफ्तार किया गया।