विधायक मुख़्तार अंसारी के करीबियों के खिलाफ कसा शिकंजा

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। माफियाओं के खिलाफ हो रहे एक्शन के क्रम में रविवार को एलडीए (LDA) ने लालबाग में बाहबुली मुख़्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) से जुड़े एक अवैध निर्माण का बेसमेंट, रविवार को सील कर दिया। कागज पर ये इमारत रईस अहमद के नाम से दर्ज है, मगर आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बिल्डिंग के पीछे मुख़्तार अंसारी का नाम है।
नियमो के विरुद्ध है इमारत
चार मंजिल की इमारत में तीन मंजिल का नक्शा पास है। बेसमेंट और चौथी मंजिल का निर्माण नक्शे में नहीं है। मगर LDA ने इस दलील पर निर्माण नहीं तोड़ा कि चौथी मंजिल के सारे निर्माण बिना छत के हैं। इसलिए उनको ओपन स्पेस में गिना जाएगा।
इमारत के ठीक पीछे लगती है कोर्ट LDA की अवैध निर्माण की कोर्ट ठीक इस इमारत के पीछे ही लगाई जाती हैं। आफिस से ठीक दूसरी बिल्डिंग ही ये है। इसके बावजूद सरकार (Government) की नजर टेढ़ी होने से पहले प्राधिकरण (Authority) के इंजीनियरों को अवैध बेसमेंट और चौथी मंजिल किसी भी अभियंता को नजर नहीं आई।
बेसमेंट में लाल टेप खींच दिया गया इस अभियान का आदेश विहित प्राधिकारी (Prescribed Authority) ऋतु सुहास ने दिया। जिसके बाद तीन थानों की पुलिस एसीएम, तहसीलदार राजेश शुक्ला अधिशासी अभियंता (Executive Engineer) जहरूद्दीन और तीन थानों की पुलिस के अलावा क्षेत्रीय थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्र की टीम ने यहां सील करने की कार्रवाई की। बेसमेंट में लाल टेप खींच दिया गया है। इसके अलावा दीवार पर लिख दिया गया है कि अवैध बेसमेंट एलडीए द्वारा सील है।
संयुक्त सचिव एलडीए (Joint secretary LDA) ऋतु सुहास ने बताया कि चौथी मंजिल पर ओपन निर्माण हैं। इसलिए उनको ध्वस्त नहीं किया गया है।