अम्बेडकर नगर: सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत

अम्बेडकर नगर। जिला मुख्यालय के निकट मौहरिया खानपुर के पास सोमवार की देर रात हुई सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद तीनों युवक घंटो सड़क पर तड़पते रहे। एक राहगीर की सूचना पर पहुंची अकबरपुर थाने की डायल 112 ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। एक ही गांव के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम पसर गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अकबरपुर थाना क्षेत्र के कयामुद्दीनपुर गांव निवासी सोहेल (18) पुत्र स्वर्गीय शेर अली, पारुल (22) बुधिराम एवं चिंताराम राजभर (18) पुत्र रामू एक ही मोटरसाइकिल से सिझौली से वापस घर आ रहे थे। वे तीनों जैसे ही मौहरिया बाईपास पर पहुंचे, पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि वह तीनों उछलकर सड़क पर गिर पड़े। दुर्घटना के बाद कार चालक भाग निकलने में सफल रहा। रात की घटना होने के बाद तीनों घायल सड़क पर पड़े तड़पते रहे। सूचना पर पहुंची डायल पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
- Advertisement -