सीएमएस इंटर कॉलेज बलरामपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक को दी गई श्रद्धांजलि

बलरामपुर। माध्यमिक शिक्षा महकमा के मुखिया एवं जिला विद्यालय निरीक्षक पद पर तैनात महेंद्र कुमार कनौजिया का राजधानी के अपोलो अस्पताल में आकस्मिक निधन पर बलरामपुर के सीएमएस इंटर कॉलेज में शोक सभा का आयोजन किया गया।
शोक सभा में प्रधानाचार्य काशी प्रसाद ने कहां की आज जिले में एक अधिकारी ही नहीं सज्जन ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ शिक्षाविद को खो दिया है जो सदैव शिक्षक कर्मचारियों के साथ-साथ विद्यालयों के प्रबंधकों के साथ उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुन कर प्राथमिकता के आधार पर समाधान करना उनका व्यक्तित्व था,सीएमएस इंटर कॉलेज में श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा आयोजित की गई।
जिसमें सभी अध्यापक, कर्मचारी कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की इस दौरान सीएमएस इंटर कॉलेज के पवरिष्ठ शिक्षक रविंद्र सिंह यूपी सिंह मुनव्वर मयक गौड़ इरशाद अजीत शुक्ला व आईटी सेल के हेड शाशक यादव आदि उपस्थित रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सपनों में क्षति करार दिया है सीएमएस इंटर कॉलेज में सभी अध्यापकों ने 2 मिनट का मौन रखकर मृतक आत्मा की शांति की कामना की है।