ट्रिपल मर्डर केस : पुलिस की मौजूदगी में हुआ अंतिम संस्कार

लखनऊ, मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। निगोहां थाने से एक किमी की दूरी पर नगराम मोड़ से गुरुवार की दोपहर को तीन लाशें बरामद हुई, सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मूल रूप से निगोहां थानाक्षेत्र के राती गांव के रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति रामसनेही व रामजानकी पिछले 5 वर्षो से नगराम मोड़ पर अपने घर में रह रहे थे। दंपति के तीन लड़के हैं, जिसमे एक बेटा दिल्ली व दो राती गांव में रहते हैं। परिवार के मुताबिक बुजुर्ग दंपति से बुधवार से ही फोन पर कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। वहीं गुरूवार को फल लेकर पहुंचे नाती विनय ने जब घर का दरवाजा खोलकर अंदर का मंजर देखा, तो गुरुवार को डबल मर्डर की बात सामने आई।
आनन-फानन में निगोहा थाने से पुलिस की टीम पहुंची। जिसके बाद 100 मीटर दूर पड़ी एक और लाश की जानकारी हुई जिसकी शिनाख्त उदयपुर गांव निवासी शत्रोहन पासी नामक व्यक्ति के रूप में की गई, जिस बन्द पड़े शोरूम के बाहर शत्रोहन की लाश मिली है, वहीं पर वह चौकीदारी का काम करता था।
- Advertisement -
पुलिस की माने तो बुजुर्ग दंपति की हत्या और चौकीदार की हत्या में के तार अभी तक जुड़े नहीं पाए गए है। फिलहाल उदयपुर व राती गांव में पुलिस बल की मौजूदगी में तीनों शवों का अंतिम संस्कार करवाया गया, लेकिन पुलिस को हाथ अभी तक हत्या से संबंधित किसी प्रकार का कोई सबूत नहीं लगा है।
कई टीमें कर रहीं जांच
ट्रिपल मर्डर की जांच के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस की सर्विलांस टीम पिछले एक साल की कॉल डिटेल खंगालने में लगी हुई है,वहीं अन्य टीमें रंजिश में हत्या व संपत्ति मामले पर अपनी जांच कर रही हैं। निगोहा पुलिस के मुताबिक बुजुर्ग दंपति ने 2 बार अपने गांव में रहने वाले दोनों पुत्रों के खिलाफ लड़ाई-झगड़े व मारपीट की लिखित शिकायत भी थाने में दी थी, जिसके बाद पुलिस ने बुजुर्ग दंपति के बेटों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था।
वहीं अगर मृतक चौकीदार शत्रोहन की बात की जाए, तो वह काफी लंबे समय से परिवार से अलग ही रह रहा था। जानकारी के अनुसार चौकीदार की पत्नी शांति का संबंध उसी के एक रिश्तेदार के साथ था, जिसके बाद मृतक शत्रोहन अपनी पत्नी से अलग रहने लगा था।
फिलहाल इन तीनों हत्याओं में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला जिससे कातिल तक पहुंचा जा सके। लेकिन पुलिस यह जरूर दावा कर रही है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा। वहीं शुक्रवार की दोपहर सांसद कौशल किशोर भी राती गांव पहुंचे और पुलिस को हत्या का जल्द खुलासे का निर्देश देकर मृतक के परिवार ढांढस बंधाया।