राजधानी लखनऊ में ट्रिपल मर्डर, बुजुर्ग दंपती का घर में मिला शव, 200 मीटर दूर पड़ी थी युवक की लाश

0

लखनऊ. यूपी की राजधानी लखनऊ में ट्रिपल मर्डर का मामला सामने आया है। यहां निगोंहा थाना क्षेत्र में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। गुरुवार दोपहर नाती फल लेकर पहुंचा तो वारदात का खुलासा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि करीब 200 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात युवक का भी शव बरामद हुआ। अब पुलिस दोनों वारदातों का कनेक्शन तलाश रही।

क्या है पूरा मामला
राती गांव के रहने वाले रामसनेही (70 साल) और उनकी पत्नी रामजानकी (65 साल) तीन साल से निगोंहा-नगराम मोड़ पर उदयपुर में रहने लगे थे। दंपती के तीन पुत्र, मूलचन्द्र दिल्ली में और दो बेटे राम नरायन और लक्ष्मी नरायन राती में रहते हैं। गुरुवार दोपहर नाती विनय फल लेकर जब घर आया तो देखा कि उसके बाबा-दादी का शव पड़ा है। राम सनेही का शव बिस्तर पर और राम जानकी का नीचे जमीन पर पड़ा मिला।

विनय ने इसकी जानकारी परिवार को दी। परिवार वालों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आसपास पड़ताल चल रही थी कि इस घटनास्थल से 200 मीटर की दूसरी पर अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.