ट्रक ने आरपीएफ महिला सिपाही को मारी टक्कर, मौत

0

मोहनलालगंज (संदेशवाहक न्यूज)। पीजीआई थाना क्षेत्र के कृष्ण विहार कालोनी के पास गुरूवार को तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक से अपने भाई संग मायके जा रही आरपीएफ की महिला सिपाही गम्भीर रूप से घायल हो गयी,सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गम्भीर रूप से घायल महिला सिपाही व उसके भाई को इलाज के लिये सीएचसी मोहनलालगंज भेजा।जहां मौजूद डाक्टरो ने महिला सिपाही को मृत घोषित कर दिया‌‌।

डाक्टरो ने मृतका के भाई को इलाज के बाद छुट्टी दे दी।मृतका के पति की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने अज्ञात ट्रक व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश में जुट गयी है। लखनऊ के गोमतीनगर के सुलभ आवास सेक्टर-6 निवासी रजनीश कुमार ने बताया वो हाईकोर्ट में अधिवक्ता है ओर उनकी पत्नी रीता(30वर्ष)रेलवे सुरक्षा बल में महिला सिपाही के पद पर ऎशबाग आरपीएफ चौकी में तैनात है।

रजनीश ने बताया उनकी पत्नी रीता तीन माह के गर्भ से थी,गुरूवार को वो अपने भाई अशोक संग तेलीबाग स्थित जावित्री हास्पिटल में रूटीन जांच करने आयी थी,जहा से जांच कराकर वो अपने भाई अशोक के साथ बाइक से रायबरेली के बछरावा स्थित अपने मायके जा रही थी,दोनो ही बाइक से जैसे ही पीजीआई के कृष्ण विहार कालोनी के पास पहुंचे ही थे की पीछे से आये तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारने के बाद चालक ट्रक सहित मौके से भाग निकला, पत्नी रीता गम्भीर रूप से व उसका भाई अशोक मामूली रूप से घायल हो गया।

- Advertisement -

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायलो को एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा।जहां मौजूद डाक्टरो ने महिला सिपाही रीता को मृत घोषित कर दिया ओर उसके भाई अशोक को इलाज के बाद छुट्टी दे दी।सूचना के बाद मृतका के पति सहित परिजनो के सीएचसी पहुंचने पर मोहनलालगंज पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।पीजीआई इंस्पेक्टर कण्व कुमार मिश्रा ने बताया मृतका महिला सिपाही के पति की तहरीर पर अज्ञात ट्रक व चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.