ट्रंप के पूर्व सलाहकार धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज डेस्क)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को एक कैंपेन में डॉनर्स के साथ धोखाधड़ी करने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया। बैनन पर अपने 3 सहयोगियों के साथ “वी बिल्ड द वॉल” कैंपेन में धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं।
मीडिया न्यूज के मुताबिक, “वी बिल्ड द वॉल” ग्रुप के आयोजकों ने अमेरिका-मैक्सिको बॉर्डर पर एक ”बड़ा सुंदर” अवरोधक बनाने में खुद को राष्ट्रपति की मदद के लिए उत्सुक दिखाया था। उन्होंने डॉनर्स से करीब 25 मिलियन डॉलर की राशि जुटाई और वादा किया कि पूरी राशि का इस्तेमाल इस प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा।