टीकाकरण से दो बच्चों की मौत, मचा हड़कंप

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज)। महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रामनगर से दिल को झकझोर कर देने वाली कारनामा प्रकाश में आया। रामनगर के रहने वालो ने बताया कि गांव में टीकाकरण के बाद दो बच्चों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है टीकाकरण से हुई मौत की खबर को सुन अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
मौके पर पहुंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर एस एल वर्मा कानपुर सीएमओ अनिल मिश्रा सीओ सदर ऋषिकेश यादव उपजिलाधिकारी रिजवाना सहित सहित समस्त आला अधिकारी मौके पर पहुंचे पीड़ित परिजनों से मुलाकात की। शहर सीएमओ अनिल मिश्रा ने बताया कि बच्चों की मौत किन कारणों से हुई अभी यह बता पाना मुश्किल है।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि बच्चों की मौत किस कारण हुई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक बच्चों के परिजनों ने बताया कि टीकाकरण के लगभग 2 घंटे बाद से ही बच्चों की तबीयत बिगड़ गई कई अस्पतालों में दिखाया गया जिसका कोई भी लाभ नहीं हुआ कुछ ही देर में मौत हो गई।
- Advertisement -