टाइल्स कारोबारी समेत दो ने लगाई फांसी
लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज)। विकास नगर थाना क्षेत्र में बीती सोमवार रात एक टाइल्स कारोबारी ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले की भनक लगते ही परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विकास नगर के 2/193 निवासी दीपक सिंह अपने परिवार संग रहते है।
उन्होनें बताया कि उनके 32 वर्षीय बेटे अनुपम सिंह की आईएम रोड स्थित सुप्रीम मार्बल नाम की पत्थर-टाइल्स की दुकान है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 8:30 बजे अनुपम शराब के नशे में दुकान बंद कर घर वापस आया और खुद को अपने कमरे में बंद कर लिया।
देर रात तक जब खाना खाने के लिए उसका दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने उसको आवाज लगाई तो अन्दर से कोई आहट नहीं हुई। बाद में पिता ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस दरवाजे को तोड़कर भीतर पहुंची, जहां छत पर लगे पंखे में दुपट्टे के सहारे अनुपम का शव लटक रहा था।
- Advertisement -
फिलहाल पुलिस को घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, मामले की जांच की जा रही है। वहीं महानगर के नाला नंबर-05 पुराना हैदराबाद निवासी मुकेश कुशवाहा ने बताया कि वह अपनी 35 वर्षीय पत्नी लवलीदेवी के साथ रहकर किसी निजी कंपनी में काम करते है।
उन्होनें बताया कि सोमवार देर रात उनकी पत्नी ने घर की छत पर लगी टीन शेड में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह मामले की भनक लगते ही पीड़ित ने सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।