बॉर्डर क्रॉस कर तस्करी करने वाले दो नेपाली गिरफ्तार

0

बाराबंकी। नेपाल से बॉर्डर क्रॉस कर मार्फीन की तस्करी करने वाले दो तस्करों को आज पुलिस ने धर दबोचा। ये दोनो जैदपुर के टिकरा गांव से मार्फीन लेकर वापस कपिलवस्तु नेपाल जा रहे थे। इनके पास 300 ग्राम मार्फीन मिली है।

पकड़े गए नेपाली नागरिकों में माधव आचार्य और मेराज अहमद खां निवासी ग्राम विजय नगर थाना गनेशपुर कपिलवस्तु के निवासी है। जबकि इन्हें मार्फीन देने वाले मुसेब व अनवार निवासी टिकराउस्मा की तलाश की जा रही है। एसपी डॉ0 अरविंद चतुर्वेदी के मुताबिक नेपाली नागरिकों द्वारा मार्फीन की खरीद फरोख्त की सूचना मिली थी। इसी के बाद जैदपुर के वैशपुर तिराहा के निकट इन्हें गिरफ्तार किया गया।

ये दोनों टिकरा गांव से मारफीन में सस्ते दाम में खरीद कर नेपाल में महगें दामों पर सप्लाई करते थे। टिकरा से मारफीन लेकर बलरामपुर-सिदार्थनगर के रास्ते बढ़नी बार्डर होते हुए नेपाल पंहुचते है, यहां वह अण्डरवीयर की रबड़ में मारफीन को भरकर रबड़ से बांध कर टाइट कर लेते हैं और इसी तरह से थोड़ी-थोड़ी मारफीन बार्डर के उस पार पंहुचाते रहते हैं। सम्बन्धित विभाग के माध्यम से एसपी कपिलवस्तु नेपाल को सूचना भेजी जा रही है। इनकी मोडस आपरेडीं की जानकारी भारत-नेपाल के सीमावर्ती जनपदों एवं सीमा सुरक्षा बल को भी दी जा रही है।

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.