करिया गैंग के दो लुटेरे गिरफ्तार

0

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज)। अरौल कस्बे के एक ज्वेलर्स के घर हुई लूटपाट के मामले में वांछित करिया गैंग के दो लुटेरों को पुलिस ने आज गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पास से तीस लाख हपये कीमत के जेवर और एक टाटा सफारी कार बरामद की गई है। पहले ही इसी गैंग के तीन अन्य चोरो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से उसी लूटपाट में शामिल दो अन्य चोरो को गिरफ्तार किया जिनमे मोहल्ला शिखाना निवासी आमिर और राशिद को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 30 लाख रुपये कीमत के जेवर और एक टाटा सफारी कार बरामद की है।

यह भी पढ़ें : पत्नी से विवाद चल रहा था, पति ने नदी में छलांग लगाई

पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि लुटेरों में जेवर बेचकर टाटा सफारी खरीदी थी। जबकि अन्य लुटेरों ने लूट के जेवर बेचकर गुरसहायगंज में मकान भी खरीद लिया जिसकी जांच अभी चल रही है। इस मामले में जल्द ही कुछ और बदमाशो की गिरफ्तारी की जाएगी। पकड़े गए बदमाशो के पास से पुलिस ने दो तमंचे और दो कारतूस बरामद किए हैं।