तालाब में डूबकर दो किशोरियों की मौत

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। कोतवाली देहात क्षेत्र भुलभुललिया के गुलरिहन पुरवा निवासी किरण (14 ) पुत्री पुजारी, प्रीति (15) पुत्री जोखू व इसी गांव की पिंकी (14) पुत्री पवन कुमार तीनों सहेलियां साथ में घास काटने जा रही थीं। कैथोला स्टेशन के पास पैर फिसल जाने से सड़क किनारे बड़े गड्ढे में गिर गयीं।
जिससे किरण व प्रीति की डूबकर मौत हो गयी। आपपास के लोगों ने पिंकी को बचा लिया। प्रधान राकेश सिंह की सूचना पर डायल 112 पुलिस व कोतवाली देहात के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र बहादुर सिंह ने मौके पर पहुँचकर पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।