मुजफ्फरनगर में करंट लगने से दो युवकों की मौत, गुस्साए किसानों ने घेरी पुलिस चौकी

0

मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की लापरवाही आज दो जिंदगियों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ा। एक युवा किसान अपने खेतों में काम करते समय हाईवोल्टेज लाइन की चपेट में आ जाने के कारण बुरी तरह झुलस जाने से घायल हो गया, अस्पताल जाते समय उसने दम तोड़ दिया।

वहीं खेतों में घास काटने गई महिला की भी विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते करंट लगने से मौत हो गयी। युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने भाकियू नेताओं के साथ विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए चौकी का घेराव कर मुजफ्फरनगर-थानाभवन मार्ग पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ अधिकारियों ने हंगामा कर रहे किसानों व ग्रामीणों को मुआवजा का आश्वासन दिया, लेकिन ग्रामीण आंदोलन पर अड़े रहे।

इस बीच भाकियू नेता की हालत भी बिगड़ गई। मृतक युवक की 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी। उसकी मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। ग्रामीण लापरवाही पर विद्युत अफसरों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे।

- Advertisement -