सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए UAE के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, बना दिया महारिकॉर्ड
सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए, संयुक्त अरब अमीरात के बल्लेबाज ने एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाकर इतिहास रच दिया। 33 वर्षीय बल्लेबाज ने एक उल्लेखनीय अंदाज में शुरुआत की और क्रिकेट जगत में तबाही मचा दी। क्रिकेटर ने 42 गेंदों पर 101* रन बनाए और एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में एक अनूठा रिकॉर्ड हासिल किया।
UAE ने 50 में 310 रन बनाए
क्रीज पर अपने समय के दौरान, आसिफ ने किसी भी गेंदबाज को हावी नहीं होने दिया। कप्तान रोहित पौडेल ने अपने कई विकल्पों का इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी आसिफ के बल्लेबाजी को रोकने में सक्षम नहीं था। संयुक्त अरब अमीरात ने आसिफ खान के शतक के मदद 50 ओवर में 310 रन बनाए।
49 रन महज 12 गेंदों
आसिफ महज 41 गेंदों में सेंचुरी ठोक वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक जमाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए। सातवें नंबर पर उतरे इस बल्लेबाज ने हाहाकार मचाते हुए 42 गेंदों में 4 चौके-11 छक्के ठोक 240.48 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 101 रन जड़े। दिलचस्प बात यह है कि इनमें से 49 रन महज 12 गेंदों में आए।
पाकिस्तान में जन्में हैं आसिफ
आसिफ खान का जन्म 15 फरवरी 1990 को पाकिस्तान के लाहौर में हुआ है। वह पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेटर रह चुके हैं।