उमा भारती ने दी अपनी ही पार्टी को नसीहत, कहा- राम अनंत हैं, किसी की बपौती नहीं

0

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। राम मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली उमा भारती (Uma Bharti) ने अपनी ही पार्टी को नसीहत दे डाली है। उज्जैन (Ujjain) में भारती ने कहा कि आज पूरी दुनिया में खुशी की लहर है। विपक्षी पार्टियों के लिए बेहतर होगा कि वह इस में खलल ना डालें। विपक्ष के लोगों से मेरी अपील है कि वह एकता खंडित ना होने दें। इसी दौरान अपनी पार्टी को नसीहत देते हुए भारती ने कहा कि किसी को भी यह घमंड नहीं होना चाहिए कि राम (Ram) के नाम पर हमारा पेटेंट हो गया है। राम अनंत हैं, अनादि हैं।

इससे पहले भारती ने सोमवार (Monday) को कहा कि कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी के मद्देनजर वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों की पांच अगस्त (August) को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम से वापसी के बाद ही रामलला (Ramlala) के दर्शन करने पहुंचेंगी।

सिविल सेवा परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित, प्रदीप सिंह व प्रतिभा…

- Advertisement -

उमा ने ट्वीट किया, जब से मैंने अमित शाह जी तथा भाजपा के नेताओं के बारे में कोरोना वायरस पॉजिटिव होने का सुना, तभी से मैं अयोध्या (Ayodhya) में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये ख़ासकर नरेंद्र मोदी जी के लिये चिंतित हूं। इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू नदी के किनारे पर रहूँगी।

उन्होंने कहा, मंगलवार (Tuesday) शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं। ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और सैकड़ो लोग उपस्थित हों, मैं उस स्थान से दूरी रखूँगी। उमा ने कहा नरेंद्र मोदी जी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.