अनियंत्रित क्रेन ने बोलेरो और पिकअप में मारी टक्कर, एक की मौत

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज)। आशियाना थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात नशे में धुत क्रेन चालक ने अनियंत्रित हो सड़क के किनारे खड़ी बोलेरो समेत सब्जियों से लदी पिकप को जोरदार टक्कर मार दी। क्रेन की चपेट में आये एक बोलेरो सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। क्रेन चालक को हिरासत में ले क्षतिग्रस्त गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है।

आशियाना थाना प्रभारी संजय राय ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार देर रात बिहार राज्य से बोलेरो गाड़ी संख्या बीआर 28जी 8452 चालक सुशील चार लोगों राजीव, अनूप, पप्पू व मृतक नीतीश पुत्र राजेन्द्र गोड निवासी बैसिया थाना कटैया जनपद गोपालगंज बिहार से लेकर जोधपुर राजस्थान मजदूरी करने जा रहे थे। थाना क्षेत्र के शहीद पथ पर रास्ता भटक गए और गाड़ी रोक दी थी।

इसी दौरान पीछे से चली आ रही सब्जियों से लदी पिकअप डाला यूपी 27 टी 6390 को रोक आगरा एक्सप्रेस वे जाने का पता पूछने लगे। इसी दौरान अनियंत्रित क्रेन यूपी 32 एमएन 0887 पिकअप को चपेट में लेते हुए डिवाइडर से जा टकराया। जिससे डिवाइडर के पास खड़ा बीस वर्षीय नीतीश क्रेन की चपेट में आ गया और मौके पर युवक की मौत हो गई। वहीं पिकअप पर लदी सब्जियां सड़क पर बिखर गईं।

- Advertisement -

पिकअप चालक मौके पर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। वहीं हादसे से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के साथियों से मृतक की शिनाख्त कराई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्रेन चालक जितेंद्र कुमार पुत्र बलराम निवासी उखड़ी थाना देवा जिला बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है।