सांसद की नाक के नीचे दरोगा की दादागीरी, वाहन चेकिंग के दौरान युवक को जड़ दिए कई रूल

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सांसद कीर्तिवर्धन सिंह राजा भैया के घर की पुलिस बेलगाम और बर्बर हो चुकी है। कोतवाली में तैनात दरोगा न सिर्फ वाहन चेकिंग की आड़ में राहगीरों के वाहनों के कागजात देखे बगैर ही ई-चालान काट देता है, बल्कि उनसे अभद्रता भी करता है। हद तो तब हो गयी जब बेलगाम दरोगा ने अपनी बहन का इलाज कराकर घर जा रहे युवक की बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी। इससे पहले भी दरोगा द्वारा भाजपा कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय पत्रकार सहित कई गणमान्य व्यक्तियों से अभद्रता के मामले सुर्खियां बन चुके हैं।

मनकापुर में गोण्डा के भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भैया का आवास है। यहां कोतवाली में दरोगा शिव लखन सिंह यादव की तैनाती है, जो इलाके में दादागीरी की बदौलत अपना रसूख कायम करना चाहता है। वह आए दिन अपनी बेलगामी को लेकर सुर्खियों में रहता आ रहा है। पिछले माह की 19 तारीख को दरोगा ने मनकापुर कस्बा निवासी लखनऊ से प्रकाशित एक दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता का उस समय बगैर कागजात देखे ही चालान काट दिया, जब वह समाचार कवरेज करने के लिए घर से निकला था। करीब 100 मीटर की दूरी पर पहुंचते ही मनकापुर कोतवाली में तैनात दरोगा शिवलखन सिंह यादव ने उसे रोक लिया। पत्रकार ने अपना आईकार्ड दिखाया तो वह अभद्रता करने लगा।
क्षेत्रीय भाजपा नेता, पत्रकार व गणमान्य व्यक्ति हो चुके हैं शिकार
आरोप है कि दरोगा शिवलखन यादव ने कहा कि तुम्हारे जैसे पत्रकार बहुत आते-जाते हैं। पत्रकार ने बाइक का कागज, डीएल आदि दिखाया लेकिन पहले से ही चालान काटने का मूड बना चुके दरोगा ने अपनी मनमर्जी कर ही डाली। इसी तरह मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के इटरौर गांव निवासी भाजपा नेता विशाल सिंह अपनी स्विफ्ट डिज़ायर कार नंबर यूपी-32 जेसी 3372 से जा रहे थे। दरोगा शिवलखन सिंह यादव ने गाड़ी रोका और कागजात की मांग की। विशाल सिंह ने बताया कि वह गाड़ी के पेपर्स लेकर दरोगा के पास पहुंचते, उससे पहले ही उनकी मोबाइल पर ई-चालान काटने का मैसेज आ गया। दरोगा ने बगैर पेपर्स देखे ही 1500 रूपये का चालान काट दिया, जबकि विशाल के मुताबिक वह बेल्ट लगाकर गाड़ी ड्राइव कर रहे थे और गाड़ी के सारे कागजात भी थे। मामला मनकापुर राजदरबार में पहुंचा लेकिन कोतवाल मनीष जाट की सफाई के बाद बात आगे नहीं बढ़ी।
हालांकि सूत्र बताते हैं कि दरोगा को यह चेतावनी दी गई थी कि वह जनता के साथ मित्रवत व्यवहार करें और शराफत से पेश आएं। राजघराने की इस हिदायत के बाद कुछ दिन तक तो दरोगा जी ठीक ठाक रहे लेकिन अब फिर वह अपने पुराने ढर्रे पर ही लौट आए हैं।
वाहन चेकिंग के दौरान युवक को जड़ दिए कई रूल
सोमवार को दरोगा शिवलखन सिंह यादव सांसद राजा भैया के आवास “मनकापुर कोट” के करीब स्थित मसकनवा मार्ग पर पीलखाना के पास वाहनों की सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच अपनी बहन का इलाज कराकर गोण्डा से वापस घर जा रहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता आयुष श्रीवास्तव वहां पहुंच गया। आरोप है कि दरोगा ने रोके-टोके बगैर ही 3-4 रूल्स उसे जड़ दिया। युवक का कहना है कि उसके पास डीएल से लेकर मोटरसाइकिल के सभी पेपर्स मौजूद थे। उसने हेलमेट लगाने के साथ ही मास्क भी लगा रखा था, लेकिन इस सबको दरकिनार करते हुए दरोगा शिवलखन ने फिर अपनी बेलगामी का सबूत दे दिया। पीड़ित युवक ने डीएम, एसपी, डीआईजी व गोण्डा पुलिस को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंगलवार को वह पुलिस उपाधीक्षक मनकापुर से मिला और उन्हें प्रार्थना पत्र देकर जांच एवं कार्रवाई की मांग की है।
अब सवाल यह उठता है कि यह तानाशाही और बेलगामी आखिर किसके इशारे पर चलाकर वर्दी के रसूख के बल पर लोगों का शोषण कर रहे हैं?