कभी देखा है ऐसा बकरा, एक दिन में देता है आधा लीटर दूध

धौलपुर. एक अगस्त को देशभर में बकरीद का पर्व मनाया जाएगा। मार्केट में बकरा खरीदने वालों की भीड़ लगी है। इस बीच राजस्थाना के धौलपुर जिले से एक ऐसा बकरा सामने आया जो कि दूध देता है। हैरान होने की जरूरत नहीं है, यह सच है। मालिक का कहना है कि उसका परिवार उसी बकरे का दूध पीते हैं। मालिक ने इसे बेचने से भी इनकार कर दिया है।
क्या है पूरा मामला
मामला धौलपुर के गुर्जा का है। यहां एक बकरा सुबह और शाम कुल मिलाकर करीब आधा लीटर दूध प्रतिदिन देता है। बकरा मालिक राजवीर ने कहा, 16 महीने पहले पास के कस्बे में लगे पशु हाट से मैंने 2 महीने के इस बकरे को महज ढाई हजार रुपये में खरीदा था। 6 महीने पहले इसमें मादा बकरी के हार्मोन विकसित हुए, जिस वजह से ये दूध देने लग। अब पूरा परिवार इसी के दूध का सेवन कर रहा। इस दूध से किसी को कोई परेशानी नहीं है। बकरे में नर और मादा दोनों के अंग विकसित हैं। वहीं, इलाके में आसपास के लोग इस अनोखे बकरे को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। पूरे जिले में बकरे का दूध देना चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानें डॉक्टर ने इसके पीछे क्या बताई वजह
इस बारे में जब एक पशु डॉक्टर रामअवतार सिंघल से बात की गई तो उन्होंने भी इसे लाखों में से एक केस बताया। उन्होंने कहा, हार्मोन की गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ है। इसके दूध का सेवन करने से कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन गर्म दूध ही उपयोग में लेना चाहिए।