UP सीएम को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली, 12वीं के छात्र हिरासत में

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को एक बार फिर डायल 112 के व्हाट्सएप नंबर (Whatsapp Number) पर जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी भरा मैसेज कानपुर देहात से भेजा गया है। मंगलवार को यह मैसेज मिलते ही पुलिस महकमा अलर्ट हो गया। मैसेज में मुख्यमंत्री के साथ-साथ कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों के हत्यारोपित विकास दुबे (Vikas Duvey) को भी जान से मारने की बात लिखी गई थी।
एसीपी मोहनलालगंज डॉक्टर संजीव सिन्हा के मुताबिक, अहिमामऊ चौकी इंचार्ज की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) थाने में एफआइआर (FIR) दर्ज की गई है। छानबीन में पता चला कि धमकी भरा मैसेज कानपुर देहात से भेजा गया है। इसके बाद पुलिस टीम को पड़ताल में लगाया गया।
पुलिस ने मंगलवार शाम को मैसेज भेजने वाले एक 12वीं के छात्र को पकड़ा है। छात्र को जुवेनाइल कोर्ट (Juvenile court) के समक्ष पेश किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस ने छात्र के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिससे उसने मैसेज भेजा था।
- Advertisement -