दिल्ली में आतंकी के पकड़े जाने के बाद यूपी में अलर्ट, एटीएस की टीम बलरामपुर रवाना

0

लखनऊ. दिल्ली में आईएसआईएस के संदिग्ध आतंकी अबू युसूफ के पकड़े जाने के बाद यूपी को अलर्ट पर रखा गया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी ने पूरे प्रदेश में अतिरिक्त सुरक्षा बरतने का निर्देश दिया है। हर जिले के पुलिस कप्तान को निर्देश दिया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंध कर दिया जाए।

वहीं, यूपी एटीएस, दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के संपर्क में है। इंटेलिजेंस ब्यूरो, मिल्ट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी लोधी कॉलोनी स्पेशल सेल के ऑफिस में गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ कर रहे हैं। साथ ही यूपी एटीएस की एक टीम बलरामपुर रवाना हो गई है। बताया जा रहा है कि एटीएस की टीम कुछ जगहों पर छापेमारी कर सकती है।

- Advertisement -

एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने कहा, यूपी में सतर्कता बरतने के आदेश मिले हैं। डीजीपी ने सभी फील्ड के अधिकारियों को इस मामले में सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिए हैं।

गिरफ्तार आतंकी अबू युसूफ से पूछताछ जारी है। उससे पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसने कब और कहां-कहां की रेकी की? आईईडी कहां से लाया? दिल्ली में किसके संपर्क में थे और कितने साथी हैं? ट्रेनिंग कब और कहां हुई? कितनी बार दिल्ली आ चुका है? दिल्ली में क्या निशाने पर था? पैसे कहां से मिलते थे? आपस में किस तरह कम्यूनिकेट करते थे? ठिकाने कहां हैं? जानकारी के मुताबिक, आतंकी जांच एजेंसियों को बरगलाने की कोशिश कर रहा।