लखनऊ: 2 रोडवेज की बसों के बीच भीषण टक्कर, 6 लोगों की मौत-8 घायल

0

लखनऊ. यूपी की राजधानी के काकोरी में रोडवेज की 2 बसों के बीच हुई भीषण टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 लोग घायल हैं। हादसे में बस के परखच्‍चे उड़ गए। मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने हादसे में मारे गए यात्रियों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त की है। साथ ही प्रभावितों को तत्‍काल सहायता पहुंचाने का निर्देश दिया है।

हादसा लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में हुआ। हरदोई-काकोरी रोड पर बजानगर मोड़ के पास हरदोई डिपो की बसें ओवरटेक के दौरान आपस में टकरा गईं। मृतकों में एक ड्राइवर भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक, बस में करीब 20 से 22 सवारी बैठी थी।

हादसे के लिए बनाई गई जांच कमेटी
प्रबंध निदेशक परिवहन राज शेखर के मुताबिक, एक जांच कमेटी बनाकर घटनास्थल पर भेजा गया है। 24 घंटे के अंदर जांच रिपोर्ट मांगी गई है। परिवहन विभाग ने इस क्रम में एआरएम गौरव वर्मा को पूरी देखरेख में घटना की जांच भी दी है।

- Advertisement -

प्रशासन ने जारी किए मृतकों के नाम
प्रशासन ने मृतकों के नाम जारी किए हैं। नितेश भारती (20), लकी सक्सेना (18), राजेंद्र सक्सेना (48) और हरिराम (40), डॉ. रामकिशन। हादसे में एक अज्ञात महिला की भी मौत हुई है, जिसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है।