शालिनी यादव के धर्म परिवर्तन मामले में वीएचपी-बजरंग दल कार्यकर्ताओं का हंगामा

0

कानपुर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। बर्रा की शालिनी यादव ने फेसबुक पर वीडियो वायरल करके धर्म परिवर्तन और मोहम्मद फैसल से निकाह करने के बाद विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में जबरन धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर रविवार को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किदवईनगर थाना के बाहर जमकर हंगामा किया। मामले को शांत कराते हुए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को समझाया और जल्द ही उसे कानपुर लाकर सच्चाई पता लगाने को कहा, तब कहीं जाकर कार्यकर्ता शांत हुए।

दरअसल, पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में बर्रा की शालिनी यादव ने अपने प्रेमी फैसल से से निकाह करने की जानकारी दी। युवती ने अपना भी शालिनी से बदलकर फिजा फातिमा रख लिया। युवती ने वीडियो के जरिए परिवार वालों से उसकी और पति मोहम्मद फैजल की जान का खतरा बताया और वीडियो वायरल करके युवती ने सुरक्षा की मांग भी की। इस मामले में युवती के परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में मामला भी दर्ज कराया है।

इसी मामले में विहिप के जिला संयोजक दिलीप सिंह का कहना है कि यह काम पूरी साजिश के तहत हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी बहनों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस इसे रोकने में कामयाब नहीं हो पा रही है। इस दौरान पुलिस से मांग करते हुए कहा गया कि जल्द से जल्द युवती को बरामद कर कानपुर लाया जाए, जिससे सच्चाई सबके सामने आ सके।

- Advertisement -

हंगामा बढ़ते देख पुलिस के आला अधिकारियों ने किसी तरह सभी को शांत कराया। हालांकि, हंगामे और प्रदर्शन के दौरान कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई गईं। कई कार्यकर्ता जहां बिना मास्क के नजर आए, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग भी नजर नहीं आयी।