यूरिया खाद की किल्लत, किसान परेशान, पिछड़ रही खेती

0

अम्बेडकर नगर (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। जिले में यूरिया खाद की किल्लत बनी है। किसानों को जरूरत मुताबिक खाद नहीं मिल रहा। किसानों की परेशानी बढ़ती ही जा रही है। धान, गन्ना आदि की फसलों में खाद की आवश्यकता है। लेकिन विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण सहकारी समितियों पर युरिया खाद नदारत है। जिसके चलते किसानों को औने-पौने दामों पर खाद खरीदना पड़ रहा है।

इसके लिए जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, कपिल देव वर्मा ने लोगों की समस्याओ से रूबरू होते हुए सभी सहकारी समितियों पर जल्द ही खाद उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी से बातचीत कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराने को कहा है।

गौरतलब हो कि जिले के किसानों को युरिया खाद न मिलने से तमाम समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है। किसान रोजाना सहकारी समितियों के चक्कर लगा रहे हैं। जिले में सहकारी समितियों के माध्यम से खाद की उपलब्धता बनाने के निर्देश हैं, लेकिन समितियों में यूरिया नदारत है। जिले के पांच तहसीलों में 100 से अधिक संचालित साधन सहकारी समिति है। इनमें से किसी भी समिति पर यूरिया का नहीं है जबकि शासन का फरमान है कि किसानों को खाद की कोई समस्या न हो लेकिन विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते जिले के सहकारी समितियों से युरिया गायब है।

- Advertisement -

भाजपा जिलाध्यक्ष, कपिल देव वर्मा ने बताया कि इस समय यूरिया की किल्लत है। समितियों के गोदामों से यूरिया नहीं मिल रहा है। जिला प्रशासन किसानों को समय पर यूरिया उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें ताकि किसानों को गन्ने की फसल के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया मिल सकें। इस बाबत में जब पड़ताल किया गया तो जिला कृषि अधिकारी धर्मराज सिंह ने बताया कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है। फिर भी समितियों से यूरिया गायब है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.