शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

वैभव श्रीवास्तव बने रायबरेली के डीएम

0

रायबरेली। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना का रविवार को स्थानांतरण कर दिया गया। उनके स्थान पर 2009 बैच के तेज तर्रार IAS वैभव श्रीवास्तव को रायबरेली का नया कलेक्टर बनाया गया है। वैभव श्रीवास्तव पीलीभीत के जिलाधिकारी के रूप में कार्य कर रहे थे। पीलीभीत कलेक्टर बनने से पहले वो लखनऊ में परिवहन विभाग में विशेष सचिव और लखनऊ में मेडिकल हेल्थ डायरेक्टर जैसे महत्वपूर्ण पदों पर रह चुकें है। छत्तीसगढ़ बिलासपुर के रहने वाले आईएएस वैभव श्रीवास्तव गणित में 100 में 100 अंक लाने वाले विद्यार्थी रहे। लेकिन जब हिंदी से एमए किया तो उसमें गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया।

2015 में वैभव श्रीवास्तव मऊ के जिलाधिकारी रहते सफलतापूर्वक पंचायत चुनाव संपन्न कराने की वजह से पुरस्कृत किए गए। 2016 में अंबेडकर नगर के जिला अधिकारी रहे। निष्पक्ष विधानसभा चुनाव कराने के लिए सर्वश्रेष्ठ डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन ऑफिसर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

किये गये कार्य बने रोल मॉडल

आईएएस वैभव श्रीवास्तव को 2019 में जब पीलीभीत का जिलाधिकारी बनाया गया। शुरू की गयी पराली प्रबंधन योजना मील का पत्थर साबित हुई। इसी प्रबंधन योजना को राज्य सरकार रोल मॉडल के तौर पर सभी जिलों में लागू करने का प्रयास कर रही है। जिले में जल संचयन और जल स्तर को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ एक साल के कार्यकाल में जिले में सैकड़ों तालाबों का निर्माण और सैकड़ों का पुनरुद्धार करवाया। जिससे पीलीभीत का भूजल स्तर पिछले दस साल के स्तर पर आ गया। निश्चित ही ऐसे तेज़ तर्रार अधिकारी को जिले की कमान मिलने से जिलेवासियों की उम्मीदें बढ़ जाती है।