वाराणसी: सब्जी का ठेला लगाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट, किसान की मौत

वाराणसी (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। वाराणसी में बड़ागांव के महदेपुर में बुधवार की सुबह जमीन के विवाद में किसान की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। परिजनों पर भी हमला किया गया। इसमें महिला समेत पांच लोग जख्मी हैं जबकि दो की हालत गंभीर है। सभी को हरहुआ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावरों की गिरफ्तारी की कोशिशों में जुटी है।
बडागांव महदेपुर गांव में रविकुमार और उनके पड़ोसी लालमन के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। बुधवार की सुबह रविकुमार सब्जी लगा रहा था। इसी दौरान पड़ोसियों ने रोकने की कोशिश की तो मामला बढ़ गया, फिर मारपीट शुरू हो गई। पड़ोसी की तरफ से कई लोग लाठी डंडा लेकर पहुंच गए।
शोरगुल सुनकर रविकुमार के परिवार के मुरारी प्रसाद, सतीश कुमार, सन्तोष कुमार, दिलीप कुमार, अल्का देवी पहुंचे तो उन पर भी लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। सिर पर चोट लगने से 50 वर्षीय मुरारी की मौत हो गई। सन्तोष और अल्का के भी सिर में चोट लगने से हालत बिगड़ गई। अन्य तीन लोगों को भी चोटें आयीं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को हरहुआ स्थित अस्पताल पहुंचाया गया।
- Advertisement -
लाठी डंडे से हत्या की खबर लगते ही स्थानीय पुलिस के अलावा एसपीआरए मार्तन्ड प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी बडागांव ज्ञान प्रकाश भी पहुंचे गए। रविकुमार की तहरीर पर लालमन, रितेश, सूर्यकुमार, लवकुश, आशुतोष, कमलेश, सोना देवी और बिंदू को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।