आनलाइन कृष्ण रूप सज्जा में दिखे बाल गोपाल के विविध रूप

0

नानपारा बहराइच, (संदेशवाहक न्यूज)। स्थानीय सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मन्दिर के प्रागण में संस्कार भारती नानपारा इकाई के तत्वाधान में आनलाइन कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मन्दिर परिसर में तीन कृष्ण रूप में बाल गोपाल एवं 10 बच्चों द्वारा कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम में वीडियो भेजकर प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए।

संस्कार भारती नानपारा इकाई के अध्यक्ष रामफेरन विश्वकर्मा ने बताया कि कोविड 19 के कारण संस्कार भारती के होने वाले 5 राष्ट्रीय कार्यक्रम में एक कृष्ण रूप सज्जा कार्यक्रम आनलाइन करना पड़ रहा है। संस्कार भारती के महामंत्री विनोद पाठक ने बताया कि मन्दिर समिति की उपाध्यक्ष शिवांगी श्रीवास्तव के सौजन्य से प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी बाल गोपाल प्रियंका शर्मा, पुत्री सर्वेश शर्मा, कृशा द्विवेदी पुत्री रंजन द्विवेदी, यद्या गुप्ता पुत्री सन्दीप गुप्ता, तत्सम राघवेन्द्र सिंह पुत्र राघवेन्द्र सिंह, अक्षज विश्वकर्मा पुत्र आनन्द विश्वकर्मा, कियांश पुत्र विशाल कुमार, अंशिका साहू पुत्री सन्तोष साहू, अर्ना द्विवेदी पुत्र अमित द्विवेदी, रूपसी पुत्री अंकुर श्रीवास्तव, सानवी पुत्री शिवम साहू, सूर्या श्रीवास्तव पुत्र मोनार्क श्रीवास्तव एवं मान्या पुत्र शिवम साहू को पुरूष्कृत किया गया।

- Advertisement -

संस्कार भारती के विभाग प्रमुख धर्मेन्द्र कान्त, उपाध्यक्ष सन्त बहादुर वर्मा, डा. वीरांगना कान्त सहित कार्यक्रम ए. कान्त, शैलेन्द्र कुमार, नगेन्द्र सिंह, श्री पाठक जी, वंशिका श्रीवास्तव, राम गोपाल मिश्रा, पूजा विश्वकर्मा, मीना मिश्रा, दिव्यांशु, अभि श्रीवास्तव आदि उपास्थित रहे। उपस्थित तीन बाल कृष्ण प्रतिभागियों को शिवांगी श्रीवास्तव द्वारा पुरूस्कृत किया गया। आनलाइन सम्मिलित सभी बाल गोपाल को पुरूस्कृत उनके घर पर पहुंचाने की बात बताई।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.