वास्तु शास्त्र: घर के मुख्य द्वार पर रखें लॉफिंग बुद्धा, रहेगी आर्थिक सम्पन्नता

लाइफस्टाइल डेस्क (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। वास्तु शास्त्र (Vaastu Shastra) में लाफिंग बुद्धा को लेकर बहुत बड़ा महत्व है। लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) की मूर्ति सम्पन्नता की प्रतीक मानी जाती है। माना जाता है कि लाफिंग बुद्धा की मूर्ति लगाने से घर में सफलता और सम्पन्नता (Prosperity) आती है।
वास्तव में हंसते हुए बुद्धा की यह मूर्ति अपने हास्य पूर्ण रूप से घर में खुशियों की वाइब्रेशन (Vibration) उत्पन्न करती है। मुस्कुराना संक्रामक है। हंसी भी लगभग संक्रामक है। किसी भी हंसते हुए व्यक्ति को देखकर हमारे दांत मुंह से बाहर आने के लिये आतुर हो जाते हैं।
लाइफस्टाइल: डिप्रेशन और एंग्ज़ाइटी क्या है, पहले जानना है जरुरी
- Advertisement -
लाफिंग बुद्धा (Laughing Buddha) भी ऐसा ही एक सुविचारित प्रतीक है। हंसती हुई मूर्ति को देखकर भी मनुष्य प्रसन्नचित हो जाता है। इसीलिये इसको घर के मुख्य द्वार के सामने लगाने का विधान किया गया है ताकि घर में हर व्यक्ति हंसते हुए प्रवेश करें। जिस घर के निवासी प्रसन्नचित रहते हैं वहां आर्थिक सम्पन्नता खुद ही खींची चली आती है।