शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

अयोध्या में भूमि पूजन के बाद VHP का बड़ा ऐलान, 4 लाख गांवों में लगाएगा भगवान राम की प्रतिमा

0

लखनऊ. अयोध्या में राम मंदिर के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न होने के बाद विश्व हिन्दू परिषद (VHP) ने एक बड़े कार्यक्रम का ऐलान किया है। परिषद देश के 4 लाख गांवों में भगवान राम की प्रतिमा लगाएगा। एक ही मॉडल पर गांवों में ‘राम मंदिर’ बनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, वीएचपी ने 4 लाख गांव और 10 करोड़ लोगों तक पहुंचने का अभियान बनाया है। वहीं, हर घर से राम मंदिर निर्माण के लिए 11-11 रुपये का चंदा इकट्ठा किया जाएगा।

सूत्रों की मानें तो अभियान को लेकर वीएचपी की बड़ी बैठक दिसंबर में होगी। बैठक में अभियान पर मुहर लग सकती है। फिलहाल अलग-अलग शहरों व गांवों में भूमि पूजन के प्रसाद वितरण का कार्यक्रम चल रहा है। बता दें, अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए वीएचपी काफी सक्रिय रही।

बीते समय पर नजर डालें तो राम मंदिर आंदोलन से दलितों को जोड़ने के लिए संघ, विहिप जैसे संगठन शुरुआत से ही लगे हैं। 9 नवंबर, 1989 को जब राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा था तब पहली ईंट बिहार के दलित कार्यकर्ता कामेश्वर चौपाल के हाथों रखवाई गई थी। इसके जरिए राम मंदिर आंदोलन के पीछे संपूर्ण हिंदू समाज के खड़ा होने का संदेश दिया गया। परिषद के केंद्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा, 492 साल की प्रतीक्षा के बाद ये समय आया, जिसके पीछे लाखों लोगों का बलिदान है।