विकास दुबे के साथ पुलिस पर फायरिंग करने वाला लालू गिरफ्तार, चित्रकूट में भेष बदलकर रह रहा था

लखनऊ. एसटीएफ ने विकास दुबे के साथी और 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश बाल गोविन्द दुबे उर्फ लालू को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ प्रवक्ता ने बताया, लालू को चित्रकूट से गिरफ्तार किया गया। वो बिकरू कांड में मुख्य आरोपी विकास दुबे के साथ था।
लालू ने भी पुलिसकर्मियों पर बरसाई थी गोलियां
प्रवक्ता ने बताया, लालू कानपुर नगर में चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू का ही रहने वाला है। उसे सोमवार को कर्वी कोतवाली क्षेत्र में खोही से कर्वी जाने वाले मार्ग पर परिक्रमा मोड़ के पास पकड़ा गया। मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालू चित्रकूट में भेष बदलकर रह रहा। लालू ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि बिकरू में विकास दुबे के घर दबिश देने आये पुलिस दल पर हमला करने वालों में वह भी शामिल था।
विकास दुबे से जुड़ा एक और मामला आया सामने
वहीं, विकास दुबे के साथी से जुड़ी एक और खबर सामने आई, जिसमें शिवली के चेयरमैन अवधेश शुक्ला ने अधिशासी अभियंता एमएल गौतम को जान से मार देने की धमकी दी। एमएल गौतम ने मामले की शिकायत डीएम से की है। बता दें, विकास दुबे के बेहद करीबी रहे अवधेश शुक्ला पर करोड़ों की मूर्ति चोरी के समेत आधा दर्जन केस शिवली कोतवाली में दर्ज हैं। एसटीएफ की शुरुआती जांच में इस बात की भी आशंका जताई गई थी कि शिवली क्षेत्र में कुख्यात अपराधी विकास दुबे को शरण दिलाने वाला अवधेश शुक्ला ही था, लेकिन राजनीति में अच्छी पकड़ के चलते वो कार्रवाई से बच गए।
- Advertisement -