हम सिम तोड़कर चबा गए मोबाइल से मेरा नंबर हटा देना…विकास दुबे के साथी की पत्नी का ऑडियो वायरल

0

कानपुर. गैंगस्टर विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद अब पुलिस उसके साथियों पर शिकंजा कस रही है। मंगलवार को पुलिस ने विकास के साथी शशिकांत को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसकी निशानदेही पर इंसास रायफल और एके-47 बरामद की गई। इस बीच शशि की पत्नी के के 2 ऑडियो वायरल हुए हैं।

नए वायरल ऑडियो में शशिकांत की पत्नी अपने भाई से बात कर रही है। वह कहती है, यहां पर पुलिस पूछताछ कर रही है और जितने भी लोगों के मोबाइल में मेरा नंबर सेव है, उन सभी मोबाइल से मेरा नंबर हटा दिया जाए। मैं इस मोबाइल को जमीन में गाड़ रही हूं और सिम को भी मैंने जला दिया है। इस दौरान मनु कहता है, मैं नाम नहीं लूंगा लेकिन जो जहां है, वह सब ठीक है। परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।

शशिकांत की पत्नी की भाई के साथ ये हुई बातचीत…

- Advertisement -

भाई : हां दीदी

शशिकांत की पत्नी : ये कह रहे हैं, मेरा ये नंबर जिसके जिसके पास है, वो मोबाइल से डिलीट कर दो, हम ये मोबाइल नहीं खोल पा रहे हैं। सिम तोड़ नहीं पा रहे हैं, बहुत ज्यादा दिक्कत होने वाली है। तन्नु पकड़ गया।

भाई : अच्छा

शशिकांत की पत्नी : ठीक है, जिसके पास तुम कर सकते हो सबके मोबाइल, देखो अगर तुम्हारे आसपास पुलिस हो तो हम तुमसे बात करना चाहे तो तुम एक बार खांस देना तो हम जानेंगे कि पुलिस है। अम्मा के पास, बड़े पापा के पास जिसके पास भी ये नंबर है सब डिलीट कर दो।

भाई: ठीक है हम कर दे रहे हैं

शशिकांत की पत्नी : क्योंकि हम ये मोबाइल नहीं खोल पा रहे हैं, हम ये मोबाइल जमीन में गाड़ने जा रहे हैं। अब हमारी बात भी नहीं हो पा पाएगी।

भाई: ठीक-ठीक

शशिकांत की पत्नी : और तुम सबके मोबाइल से डिलीट कर दो, याद कर लो नंबर लेकिन डिलीट कर दो।

भाई: बात सुनो, नाम नहीं लेंगे जो भी है जैसा भी है अपनी जगह पर ठीक है।

शशिकांत की पत्नी : हमको पता है

भाई: हां ठीक है

शशिकांत की पत्नी : मम्मी ड्यूटी जा रही हैं

भाई: नहीं जा रही हैं

शशिकांत की पत्नी : मना कर दिया क्या जाने से

भाई: हां

शशिकांत की पत्नी : बाबू तुम सब डिलीट कर दो, जीजू का भी, बस 8858 वाला नंबर रखना वही हमने पुलिस को बताया है। सिम तोड़ कर हम चबा गए।

ऑडियो वायरल होने पर शशिकांत ने दी सफाई

शशिकांत की पत्नी ने वायरल ऑडियो पर कहा, वह मेरा भाई था। हमें ये भी नहीं पता था कि मेरे हस्बैंड कहा हैं? मेरे मायके में कोई नहीं है, पापा हैं नहीं, तीन बहनों में सबसे छोटा भाई है। हम डरकर उससे कह रहे थे। मैं खुद चाहती हूं कि जल्द से जल्द पुलिस की जांच पूरी हो और सच सामने निकलकर आए। अभी तक ससुर का क्रियाकर्म भी नहीं हुआ है, क्योंकि वारदात के बाद से ही पति फरार हो गए थे। बता दें, घटना की सुबह पुलिस ने विकास दुबे के रिश्ते में मामा व शशिकांत के पिता प्रेम प्रकाश पांडे को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था।

ऑडियो पर बोली हम छोड़ने वाले थे गांव
शशिकांत की पत्नी ने कहा, मेरे पति जॉब करते थे और हम किराए के मकान पर चौबेपुर शिफ्ट होने वाले थे। लेकिन विकास दुबे और अमर दुबे ने गांव छोड़ने पर मारकर झारखंड में फिकवा देने की धमकी दी थी। इस हत्याकांड में मेरे पति का कोई हाथ नहीं। उस रात भी वो जॉब से लौटे थे। फिर वारदात के बाद जब सभी फरार हुए तो पति भी फरार हो गए। अब पुलिस कह रही है कि उनके घर से असलहा बरामद हुआ, यह झूठ है। पुलिसवाले उनका भी एनकाउंटर कर देंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.