लगातार बारिश से कई गांवों में बाढ़ का खतरा

0

लखीमपुर खीरी (संदेशवाहक न्यूज)। निघासन तहसील क्षेत्र के तिकुनिया से लेकर इंडो नेपाल बार्डर पर लगातार 15 घंटो से हो रही बारिश ने मुश्किल पैदा कर दी है। इस दौरान बार्डर क्षेत्र में बह रही नेपाल की मोहाना एवं कर्णाली नदियों के उफान पर आ गया।

इससे गंगानगर, रननगर, दारा बोझी, इंद्र नगर, सूरत नगर, जसनगर, नयापिंड आदि दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में हैं। कई गांवों में पानी भर गया है। इससे क्षेत्र के कई मार्ग भी बंद हो गए हैं। इधर आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं रपटा पुल कौड़ियाला घाट पर सुरक्षा की दृष्टि से रस्सी लगाई गई है।