एक लाख से अधिक स्कूलों में ‘हमने सीखा’ मोबाइल एप

0

गोण्डा। शिक्षा निदेशक बेसिक डॉ.सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह द्वारा ‘हमने सीखा’ मोबाइल एप लांच किया गया, जिसे प्रदेश भर के शिक्षक व बच्चे डाउनलोड करके उपयोग कर सकते हैं। प्राथमिक व जूनियर के समस्त विषयों के पाठ्यक्रम आधारित ई-कंटेंट मोबाईल एप पर उपलब्ध रहेंगे। हमने सीखा कार्यक्रम प्रदेश भर में सीखने-सिखाने को लेकर काफी प्रचलित हुआ है।

इस सिद्धांत को विकसित करने वाले गोण्डा के बेलसर विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बकौली पुरवा के सहायक अध्यापक राखाराम गुप्ता द्वारा हमने सीखा मोबाइल एप तैयार किया गया है, जिसे विभाग के मुखिया डॉक्टर सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के साथ ही ललिता प्रदीप निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश लखनऊ, सुत्ता सिंह अपर शिक्षा निदेशक शिविर उत्तर प्रदेश, अमरेंद्र सिंह उप शिक्षा निदेशक (प्राइमरी) उत्तर प्रदेश, अशोक कुमार उप शिक्षा निदेशक (शिविर), प्रताप सिंह बघेल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, गणेश कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश व डॉ. इंद्रजीत प्रजापति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा के साथ राखाराम गुप्ता की उपस्थिति में हमने सीखा मोबाइल एप की लांचिंग हुई।

शिक्षक राखाराम गुप्ता द्वारा प्रेजेंटेशन के समय बताया गया की हमने सीखा डॉट इन व गूगल प्लेस्टोर से हमने सीखा मोबाईल एप को डाउनलोड किया जा सकता है। बताया गया कि यह एक ओपेन प्लेटफार्म है जिसमें प्रदेशभर के शिक्षक अपने ई-कंटेंट को अपलोड कर सकते हैं। शिक्षकों द्वारा अपलोड किये गए ई कंटेंट को विषय विशेषज्ञ के अवलोकन के बाद ही उक्त विषय में कंटेंट शामिल किया जायेगा। एप शिक्षक व बच्चों के लिए है, जहांं शिक्षक के लिए प्रत्येक पाठ के शिक्षण योजना के प्रभावी वीडियो व विषय वस्तु संबंधित ई-सामग्री प्राप्त होगी, वहीं बच्चे भी कक्षावार, विषयवार के साथ पाठ्यक्रम आधारित अभ्यास कार्य व हमने सीखा सम्बंधित ई-कंटेंट, वीडियो प्राप्त कर सकेंगे।

- Advertisement -

सभी ने शिक्षक राखाराम गुप्ता के प्रयास व एप्स की तारीफ करते हुए कहा कि यह बेसिक शिक्षा में एक नया प्रयोग होगा जिससे आने वाले समय में शिक्षक और बच्चों को लाभ पहुंचेगा। ललिता प्रदीप निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोंडा द्वारा बताया गया कि हमने सीखा मोबाइल बच्चे व शिक्षक आसानी से डाउनलोड करते हुए उपयोग कर सकते हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.