शहर चुने
Hamari khabar sachi khabar

‘हमने सीखा’ मोबाइल ऐप की हुई लांचिंग

0

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। शिक्षक राखा राम गुप्ता द्वारा बनाया गया हमने सीखा मोबाइल ऐप की प्रदेश के शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह की उपस्थिति में लांचिंग की गई।

इस दौरान श्रीमती ललिता प्रदीप निदेशक राज्य शैक्षिक तकनीकी संस्थान उत्तर प्रदेश, सुत्ता सिंह अपर शिक्षा निदेशक शिविर उत्तर प्रदेश, अमरेंद्र सिंह उप शिक्षा निदेशक (प्राइमरी) उत्तर प्रदेश, अशोक कुमार उप शिक्षा निदेशक (शिविर), प्रताप सिंह बघेल सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश, गणेश कुमार संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश, डॉ. इंद्रजीत प्रजापति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा व शिक्षक राखाराम गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।

बताया गया कि यह मोबाईल एप्स गूगल प्ले स्टोर व हमने सीखा डॉट इन पर उपलब्ध है, जिसे आसानी से डाउनलोड करते हुए शिक्षक शिक्षक व बच्चे पढ़ते के चैप्टर का पाठ योजना व अभ्यास कारी के साथ हमने सीखा संबंधित ई- कंटेंट को देखते हुए अपने ज्ञान में संवर्धन कर सकते हैं।