दुकानदार के साथ थोक विक्रेता ने किया धोखाधड़ी

0

प्रयागराज (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। प्रयागराज बहरिया थाना के अंतर्गत बहरिया बाजार में अकबर अली की कपड़े की थोक दुकान है। जिस दुकान से अकबर अली दुकानदारों को थोक कपड़ा दिया करते हैं।

बता दें कि कोडापुर निवासी मोहम्मद आलम ने आरोप लगाया है कि बहरिया के अकबर अली से मैं 85000 रूपये का कपड़ा थोक खरीदा था। लेकिन अकबर अली ने जो कपड़े का सैंपल दिया था, जिस सैंपल के आधार पर हमारा उनका सौदा तय हुआ था, उस कपड़े को ना देकर उससे रद्दी किस्म का कपड़ा हमको दे दिया। बातचीत होने पर न ही अकबर अली पैसा ही वापस कर रहे हैं और न ही सैंपल के आधार पर कपड़ा ही दे रहे हैं।

प्रार्थना पत्र के आधार पर बहरिया थाने में अकबर अली के ऊपर 406 419 420 504 506 IPC धारा में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है

- Advertisement -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.