अतीक प्रयागराज पहुंचेगा या नहीं? क्या कहते हैं ग्रह-नक्षत्र और ज्योतिषियों की भविष्यवाणी
अतीक अहमद को साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश पुलिस लाने वाली टीम की जानकारी को टॉप सीक्रेट रखा गया है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। अतीक अहमद को साबरमती जेल से उत्तर प्रदेश पुलिस लाने वाली टीम की जानकारी को टॉप सीक्रेट रखा गया है। टीम में कौन-कौन शामिल है, इसको लेकर किसी को भी कानों-कान खबर नहीं है। कुल 45 पुलिस ऑफिसर एंड कांस्टेबल की टीम अतीक को लेकर यूपी आएगी। इस टीम में 10 कमांडो भी हैं। स्पेशल टास्क फाॅर्स और एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की टीम भी इसमें शामिल है। इसपर कोई अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है।
साबरमती सहित गुजरात की जेलों में चला अभियान
इसे पहले अतीक अहमद के जेल के अंदर चल रही मेहमाननवाजी की खबर का बड़ा असर दिखा। अगले ही दिन गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी ने जेल का दौरा किया। वहीं, गुजरात के सीएम के अगुवाई में जेल में सबसे बड़ा चेकिंग का ऑपरेशन चलाया गया। 1700 पुलिस के नेतृत्व में गुजरात पुलिस ने राज्य के 17 जेलों में एक साथ छापा मारा।
मामले में ज्योतिषों ने दी अपनी राय
वहीं, अतीक को उत्तर प्रदेश बाई रोड लाया जा रहा है, इस मामले ज्योतिषाचार्यों ने भी अपनी राय दी है। पवन शर्मा बीएचयू में ज्योतिष हैं। उन्होंने बताया कि अतीक कि कुंडली में दोष है लेकिन उसकी गाड़ी सही सलामत प्रयागराज पहुंचेगी। सुभाष पांडेय वाराणसी के जाने माने ज्योतिष हैं। उन्होंने कहा कि सरकार और पुलिस हर बार गलती नहीं दोहराएगी। इस बार उसकी कार प्रयागराज बिल्कुल बिना किसी दिक्कत के पहुंचेगी।

बता दें, जिस उमेश पाल का 24 फरवरी को उनके घर के सामने ही मर्डर हो गया था। उसी उमेश के किडनैपिंग केस मामले में 28 मार्च को प्रयागराज के एमपी-एमएलए कोर्ट में अतीक की पेशी होनी है। बहस की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। उसी दिन सजा पर फैसला भी आ सकता है। अतीक अहमद पर उमेश पाल की किडनैपिंग का केस साल 2007 से चल रहा है।