करंट लगने से महिला की मौत, विभाग पर लापरवाही का आरोप

0

गोण्डा। मनकापुर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध महिला की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने उसके शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के बारी पुरवा अशरफपुर गांव की 62 वर्षीय मंजू देवी पत्नी देवी प्रसाद सुबह करीब चार बजे खेत में जानवर हांकने गई थी।

उसी दौरान बिजली का तार टूटकर गिर गया जिसकी चपेट में आने से मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि जो खम्भे लगे हैं, उनके तार बहुत ही पुराने और जर्जर हैं, जिससे माह में कई बार तार टूटकर गिर जाते हैं। परिजनों ने आरोप लगाया है कि तार को बदलवाने की मांग की गई थी। इसके बाद भी तार नहीं बदला गया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.