फोन पर डॉक्टर बताती गई तरीका, महिला दरोगा ने ट्रेन में करा दी महिला की डिलीवरी

झांसी. यूपी के झांसी में गोवा एक्सप्रेस ट्रेन में आधी रात को 3 थ्री इडियट्स फिल्म की तरह ही आरपीएफ (RPF) की महिला दारोगा ने प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला की सकुशल डिलीवरी करवाई। खास बात ये है कि डिलीवरी के दौरान दारोगा को फोन पर एक डॉक्टर निर्देश देती रही। फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सकुशल हैं। उन्हें रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ये है पूरा मामला
गोवा एक्सप्रेस में सवार एक महिला को आधी रात में प्रसव पीड़ा हुई। ट्रेन झांसी पहुंची तो सूचना आरपीएफ को दी गई। इस दौरान मौके पर पहुंची आरपीएफ की महिला सब इंस्पेक्टर राजकुमारी गुर्जर ने अपनी एक दोस्त महिला डॉक्टर से संपर्क किया और उनसे स्थिति पर विमर्श किया।
दारोगा ने खुद काटी बच्चे की नाल
इसके बाद डॉक्टर ने महिला दारोगा को फोन पर निर्देश देती रही और महिला दारोगा ने सकुशल डिलीवरी करवा दी। यही नहीं उन्होंने बच्चे की नाल भी खुद काटी। इसके बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया।
- Advertisement -