सेना पुलिस में महिलाओं की भर्ती, 31 अगस्त तक कर सकती हैं आवेदन

नई दिल्ली (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। भारतीय सेना (Indian Army) ने सोल्जर जनरल ड्यूटी की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन (Notification) जारी की है। ऐसी महिला अभ्यर्थी जो सेना में जाना चाहती हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट, joinindianarmy.nic.in पर विजिट कर ऑनलाइन (Online) आवेदन कर सकती हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है।
बता दें कि 31 अगस्त मध्य रात्रि तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Registration)किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट (Official website) पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
बता दें कि भारतीय सेना द्वारा अंबाला, लखनऊ, जबलपुर, बैंगलोर, पुणे और शिलांग में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। नोटिफिकेशन के अनुसार, महिला मिलिट्री पुलिस के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास वैध ई-मेल आईडी होना जरूरी है। रैली के लिए प्रवेश पत्र रजिस्टर्ड ई-मेल के माध्यम से भेजे जाएंगे। उम्मीदवारों को लोकेशन उनके गृह जिलों के आधार पर आवंटित किया जाएगा। फाइनल लोकेशन (Location) और भर्ती रैली की तिथि प्रवेश पत्र पर दी जाएगी।
- Advertisement -
इसके अलावा उम्मीदवार जो मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन के समय देंगे, उसे बहाली पूर्ण होने तक अपने पास रखना होगा।