शराब का नया ठेका खुलने के विरोध में महिलाओं ने किया तोड़-फोड़

0

अम्बेडकर नगर। गाँव के निकट शराब का नया ठेका खुलने से आक्रोशित दर्जनों महिलाओं ने ठेके में रखी शराब की बोतलों को ही नहीं तोड़ा बल्कि लोहे की बनी दुकान को भी पलट दिया। और उस दौरान मौजूद पुलिस कर्मी तमाशा देखते रहे।

गौरतलब हो कि बेवाना थानाक्षेत्र के विश्रामपुर मोमिन गाँव में आबकारी विभाग ने शराब का नया ठेका खोलने की अनुमति दी है। ठेका खुलने की खबर सुनते ही स्थानीय महिलाओ ने जमकर उपद्रव व तोड़फोड़ कर जमकर विवाद किया था। बुधवार को प्रकरण का पटाक्षेप करने के पहुंचे उपजिलाधिकारी व सीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझने-बुझाने का प्रयास किया। लेकिन मौके पर मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों ने भी महिलाओं का साथ देते हुए शराब का ठेका ना खुलने का समर्थन किया।

बताते चलें कि सप्ताह भर पहले मोमिनपुर गांव में अनुमति के बाद शराब की दुकान खोलने के लिए जैसे ही अनुज्ञापी ने अपनी दुकान व शराब पेटियों को लाया। आक्रोशित दर्जनों महिलाओं ने अनुज्ञापी के लोहे की गुमटी में खुले शराब के ठेके पर धावा बोल दिया। मौके पर कई पुलिस कर्मी भी मौजूद थे लेकिन आक्रोशित महिलाओं के सामने बेबस नजर आए। महिलाओं ने दुकान से शराब की पेटियों को पहले बाहर फेंका और फिर लाठी डंडों से सभी बोतलों को चकनाचूर कर दिया। आक्रोशित महिलाओं का आरोप है कि शराब का ठेका खुलने से महिलाओं का उत्पीड़न बढ़ जाएगा और आने-जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी व हत्या जैसी घटनाएं हो सकती है इसलिए किसी भी कीमत पर शराब का ठेका नहीं खुलने दिया जायेगा।