महिला वर्ल्ड कप पर भी पड़ी Corona Virus की मार, ICC ने एक साल तक किया स्थगित

0

खेल डेस्क (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। कोरोना वायरस (Corona Virus)की मार महिला वर्ल्ड कप पर भी पड़ी है। 2021 में न्यूजीलैंड में आईसीसी (ICC) महिला वर्ल्ड कप खेला जाना था, लेकिन अब इसे 2022 तक स्थगित कर दिया गया है। 50 ओवर के इस टूर्नामेंट को स्थगित करने का फैसला आईसीसी बोर्ड की बैठक में लिया गया है जो शुक्रवार (Friday) को टेलीकांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित की गई थी। आईसीसी ने कहा महिलाओं का एक दिवसीय क्रिकेट विश्व कप कोरोना महामारी के व्यापक प्रभावों के कारण फरवरी मार्च 2022 तक स्थगित कर दिया गया है।

न्यूजीलैंड के खेल मंत्री ने आईसीसी के इस फैसले पर सहमति जताते हुए कहा, यह निश्चित रूप से क्रिकेट खिलाड़ियों और फैन्स (Fans) के लिए निराशाजनक निर्णय है। हम इसे 2021 में करा सकते थे, लेकिन अब हम 2022 को देखेंगे। एक सरकार के रूप में हमने टूर्नामेंट (Tournament) का समर्थन करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता फिर से दोहराई है।

वहीं आईसीसी के चेयरमैन इमरान ख्वाजा (Imran Khwaja) ने कहा, पिछले कुछ महीनों में जैसा कि हमने विचार किया है कि हम वैश्विक घटनाओं का मंचन कैसे करते हैं। आईसीसी की घटनाओं में शामिल सभी लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा की रक्षा करना हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है।

- Advertisement -

उन्होंने कहा, बोर्ड ने आज जो फैसला लिया, वे खेल, हमारे भागीदारों और महत्वपूर्ण रूप से हमारे प्रशंसकों के हित में हैं। मैं बीसीसीआई, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट न्यूजीलैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई और न्यूजीलैंड में अपने सहयोगियों को आईसीसी टूर्नामेंटों में सुरक्षित वापसी के लिए उनकी निरंतर समर्थन और प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।

बता दें, आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स इस साल श्रीलंका (Shri Lanka) में 3 से 19 जुलाई के बीच खेला जाना था, लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए यह क्वालीफायर्स रद्द कर दिए गए हैं।