प्रवासी मजदूरों को दरकिनार कर जेसीबी से कराया जा रहा कार्य

गोण्डा (संदेशवाहक न्यूज)। जिले के मनकापुर विकास खण्ड स्थित ग्रामसभा बन्दरहा के देवियापुर में कृष्ण कुमार के घर से तालाब तक नाली निर्माण के लिए रुपया दिसंबर 2019 में ही निकाला गया था, लेकिन कार्य नहीं कराया गया। एडीओ की जांच में भी इसकी पुष्टि हुई। अब मामले में लीपापोती के लिए जेसीबी से नाली खुदाई का काम कराया जा रहा है।
ग्राम पंचायत बंदरहा के देवियापुर में कृष्ण कुमार के घर से तालाब तक नाली निर्माण के लिए 170000 रूपया दिसंबर 2019 में निकाल लिया गया लेकिन कार्य नहीं कराया गया। जब ग्राम वासियों ने शिकायत की तो एडीओ पंचायत मनकापुर ने जांंच की। जांच के दौरान काम नहीं पाया गया। उसके बाद में लीपापोती के चक्कर में प्रधान द्वारा प्रवासी मजदूरों को दरकिनार करते हुए जेसीबी से नाली खुदवाई का कार्य करवाया जा रहा है।
इसकी शिकायत की गई लेकिन स्थानीय प्रशासन मौन है, जबकि मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है कि ग्राम पंचायत, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत द्वारा सभी ग्रामीण अंचल के कार्यों को प्रवासी मजदूरों से करवाया जाए जिससे उनका भी जीविकोपार्जन हो सके और वह पलायन न करें। ग्रामवासियों की तरफ़ से जनपद के अधिकारियों को शिकायत कर सूचित किया गया है। अब देखना यह है कि प्रधान और सम्बन्धित अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है या नहीं?
- Advertisement -