WPL 2023 Final: हरमनप्रीत कौर और मेग लैनिंग की होगी परीक्षा

मुंबई और दिल्ली के बीच फाइनल में रोचक मुकाबले की उम्मीद..

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/मुंबई। कप्तान हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले डब्ल्यूपीएल फाइनल (WPL Final) में खिताब जीतने के लिए अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ेगी। भारतीय कप्तान ने टूर्नामेंट के शुरू में तीन अर्धशतक जमाए थे लेकिन वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार नहीं रख पाई।

कप्तान हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट के शुरू में तीन अर्धशतक जमाए

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने यूपी वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में केवल 14 रन बनाए। इस मैच में नैट साइवर ब्रंट ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर नाबाद 72 रन की पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। मुंबई को फाइनल में यदि बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो हरमनप्रीत हो अच्छी पारी खेलनी होगी जबकि साइवर ब्रंट को भी अहम योगदान देना होगा। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज और दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग मुंबई की कप्तान की लचर फॉर्म का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी।

मुंबई इंडियंस की आलराउंडर साइवर ब्रंट

दिल्ली कैपिटल्स ने धीरे-धीरे लय हासिल करके मुंबई को अंक तालिका में शीर्ष से हटाया था। उसकी तरफ से बल्लेबाजी में अभी तक लैनिंग और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजान कैप ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद इन दोनों टीमों में से किसी को भी फाइनल में जीत का प्रबल दावेदार नहीं माना जा सकता है। दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए खिताबी मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है।

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाली डब्ल्यूपीएल फाइनल को बड़ी चुनौती करार दिया और उम्मीद जताई सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा स्पष्ट मानसिकता के साथ मैदान पर उतरेगी।

मुंबई के खिलाफ फाइनल दिल्ली के लिए बड़ी चुनौती

लैनिंग ने कहा मुंबई और दिल्ली दोनों ने टूर्नामेंट के दौरान अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखी। हमने आपस में दो अच्छे मुकाबले खेले। हम वास्तव में एक बेहद अच्छी टीम का सामना करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा हम जानते हैं कि वह कितने खतरनाक हो सकते हैं। उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं। दिल्ली के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती होगी लेकिन हमारी टीम भी अच्छा प्रदर्शन करने के प्रति आश्वस्त है।