मंदिर के समीप शौचालय बनाने वाले प्रधान पर भड़की योगी सेना

कन्नौज (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। सार्वजनिक देव स्थान पर प्रधान द्वारा शौचालय (Toilet) को निर्माण कराये जाने को लेकर योगी सेना भड़क गई है। योगी सेना (Yogi Army) के जिलाध्यक्ष गोपाल पांडेय ने आज निर्माण कार्य रुकवाने व शौचालय को स्थानांतरित करवाने के संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया गया है।
योगी सेना के जिलाध्यक्ष गोपाल पांडेय (District President Gopal Pandey) ने बताया कि ग्राम देवधरापुर में सार्वजनिक देव स्थान पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है जिससे ग्रामवासी बेहद आक्रोशित है। देव स्थान पर कथा, भागवत कथा (Bhagwat Katha) व सार्वजनिक कार्यक्रम किये जाते हैं। प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण से ग्रामीणों की भावनाएं आहत हो रही है।
नवाब सिंह यादव ने दिया कन्नौज सांसद को जवाब, भगवान परशुराम की मूर्ति से भाजपा बेचैन क्यों
- Advertisement -
उन्होंने यह भी बताया कि 25 जुलाई को ग्राम वासियो द्वारा उप जिलाधिकारी (Deputy Collector) सदर को मामले की जानकारी दी गई थी इसके बाद एसडीएम सदर (SDM Sadar) ने निर्माण कार्य रुकवा दिया था। योगी सेना ने जिलाधिकारी से धार्मिक भावनाओं और ग्राम वासियो की सहमति पर देव स्थान के अतिरिक्त कहीं और शौचालय का निर्माण कराने की मांग की है।