योगी सरकार कर रही ब्राह्मणों का उत्पीड़न : प्रभाकर पांडे

इटावा (संदेशवाहक न्यूज)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ब्राह्मणों का उत्पीड़न करने में लगी हुई है और प्रदेश में अपराध चरम पर है। यह बात सपा नेता सिकंदरा विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी प्रभाकर पांडे ने जिला पंचायत के सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। प्रभाकर पांडे ने कहा कि जिस तरीके से दुर्दान्त अपराधी विकास दुबे का एनकाउंटर हुआ है वो संविधान और कानून के खिलाफ है।
जिस तरह अपराधी हत्या करते है उसी तरह प्रदेश की पुलिस भी अपराधियो की हत्या कर रही है। कानपुर केस में पुलिस को अपराधियो को पकड़ कर न्यायालय में पेश करना चाहिय था लेकिन पुलिस ने अपराधियों की तरह कानपुर केस के आरोपियों को पकड़ कर एनकाउंटर कर दिया। इसकी जांच होनी चाहिये कि विकास दुबे के जिन साथियों को इनकाउंटर में मारा गया है क्या वो भी विकास दुबे की तरह बड़े अपराधी थे।
उन्होंने कहा कि इस सरकार में ब्राह्मणों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ब्राह्मणों के साथ है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जातिगत राजनीति कर रही है दलितों का शोषण हो रहा है। प्रभाकर पांडे ने कहा कि कोरोना काल समाप्त होते ही सपा प्रदेश सरकार के उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन करेगी। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, सपा नेता देवेंद्र त्रिपाठी, दिवाकर पांडे मौजूद रहे।
- Advertisement -