अच्छी खबर: कोरोना के इलाज के लिए यूपी सरकार ने इस टैबलेट को बताया कारगर

लखनऊ. कोरोना के इलाज को लेकर यूपी सरकार ने महत्वपूर्ण शासनादेश जारी किया है। आदेश में ‘Ivermectin’ टैबलेट को कोरोना में कारगर दवा बताया है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा सभी सीएमओ और सीएमएस को जीओ भेजा गया है। इसमें टैबलेट को कोरोना संक्रमण के बचाव और उपचार में कारगर बताया है।
जीओ में सभी सीएमओ और सीएमएस को Ivermectin टेबलेट का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया है। साथ ही कहा गया है कि गर्भवती महिलाओं और दो साल से कम आयु के बच्चों को इसे नहीं देना होगा। बताया गया कि 10 विशेषज्ञ चिकित्सकों की समिति ने इस टैबलेट के इस्तेमाल की हरी झंडी दी है।
टैबलेट के साथ डॉक्सीसाइक्लीन दवा देने की सलाह
शासनादेश में 3 मुख्य बिंदुओं में बताया गया है कि रोगी को कब और कितनी दवा दी जानी है। इसमें उपचार के लिए इस टैबलेट के साथ ही डॉक्सीसाइक्लीन दवा भी देने की सलाह दी गई है।
डॉक्सीसाइक्लीन दवा को भी गर्भवती महिलाओं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों को नहीं दी जाएगी।
- Advertisement -
यूपी में बढ़ते जा रहे कोरोना संक्रमण के केस
बता दें, यूपी में कोरोना संक्रमण के केस लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। लखनऊ, कानपुर जैसे शहरों का बुरा हाल है। वहीं, कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जमीन पर क्या काम हो रहा है? इसे खुद देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया।