जमीनी विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, चाचा व उसके भाईयों पर पत्नी ने लगाया आरोप

0

लखनऊ (संदेशवाहक न्यूज़ डेस्क)। गोसाईंगंज के रकीबाबाद गांव में रविवार (Sunday) की रात जमीनी विवाद में लाठी डंडे से एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दबंगो ने मृतक कि पत्नी व उसके सास ससुर साली समेत तीन लोगों को लहूलुहान कर दिया। मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस ने घटना में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

शौच के लिए जा रही थी भाई लाल की पत्नी

जानकारी के मुताबिक गोसाईंगंज (Gosaiganj) के राकीबाबाद गांव निवासी भाई लाल (30) का लगभग डेढ़ साल से परिवारिक चाचा फूलचंद के साथ घर के सामने पड़ी जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। रविवार की रात भाई लाल की पत्नी निशा रावत शौच (Defecation) के लिए जा रही थी तभी घर के सामने बैठे फूलचंद ने गाली देना शुरू कर दिया। निशा जब वापस लौटी तो पति को पूरी बात बताई। पत्नी की बात सुनकर भाई लाल, फूलचंद से गाली देने का कारण पूछने चला गया। तो फूलचंद ने अपने बेटे नन्हकू, संजय, संतोष व साले विशाल के साथ मिलकर भाई लाल की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया।

पत्नी ने अपने पिता को दी सूचना

पत्नी ने घटना की सूचना अपने पिता को दी, घटना की सूचना मिलने के बाद देवी खेड़ा, मोहनलालगंज (Mohanlalganj) निवासी बुद्धू रावत अपनी पत्नी निर्मला व बेटी रंजना के साथ बेटी के ससुराल पहुँचे। जहां दबंगो ने उनकी भी पिटाई कर दी। किसी तरह वह सब अचेत पड़े दामाद भाई लाल को लेकर गोसाईंगंज स्वस्थ्यकेन्द्र पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोसाईंगंज पुलिस के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इंस्पेक्टर गोसाईंगंज धीरेंद्र कुशवाहा के अनुसार पत्नी निशा की तहरीर पर आरोपी चाचा फूलचंद, व उनके बेटे नन्हकू, संजय, संतोष, व साला विशाल निवासी बुदधुखेड़ा थाना पीजीआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

ग्रामीणों ने शोर सुनकर भी नहीं बचाया
रविवार की रात करीब नौ बजे जब युवक की पिटाई की जा रही थी तब शोर सुनकर पड़ोसियों ने उसे बचाने का प्रयास नही किया। दबंग, लाठी डंडे से युवक को पीटते रहे लेकिन पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोल कर उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। अगर गांव व पड़ोस के लोग बीच बराव करते तो भाई लाल (Bhai lal) की जान न जाती।

शराब है लड़ाई की जड़
रकीबाबाद निवासी फूलचंद व मृतक भाई लाल दोनों कच्ची शराब (Raw alcohol) का व्यापार करते है। अक्सर दोनो में शराब बिक्री को लेकर झगड़ा हुआ करता था। दोनो पड़ोसी होने के कारण जमीन का भी मामला अक्सर विवादों में रहा। सूत्रों की माने तो कच्ची शराब ही लड़ाई की मुख्य जड़ है। पुलिस इस मामले को दबा रही है।